लखनऊ/मोहनलालगंज के सिसेंडी में आराध्या स्वीट हाउस के सामने आगामी 19 अक्टूबर 2025 को आकाश किशोर उर्फ जैबी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित होने वाली नशा मुक्त फुल मैराथन दौड़ ‘पुरुष ‘ फार विकसित भारत के प्रचार यात्रा के दौरान मोहनलालगंज विधायक अमरेश कुमार रावत का भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।इस अवसर पर विधायक अमरेश कुमार रावत ने कहा हमारा देश युवाओं का देश है और आज का युवा जो देश की प्रगति की नींव है वह नशे की तरफ भटक रहा है इसलिए युवाओं को खेल की तरफ जाना चाहिए और अपनी दोस्ती नशा मुक्त दोस्ती रखनी चाहिए जिससे वह भविष्य में किसी प्रकार का नशा ना करें जिससे उनकी प्रतिभा में और भी निखार आये और वह अपने परिवार समाज और देश के लिए अपना सार्थक योगदान दें। अमरेश कुमार रावत ने आगे कहा कि हमारा युवा खेलेगा और नशे से दूर रहेगा, युवाओं को किसी न किसी खेल से जुड़े रहना चाहिए।अब तक पूरे देश में स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भी अलग-अलग जगह पर नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत तरह-तरह के खेल, दौड़ और हाथ मैराथन के आयोजन किए जा चुके हैंऔर पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के द्वारा 19 अक्टूबर 2025 को प्रात: 8 बजे राजधानी लखनऊ में नशामुक्त भारत अभियान के तहत विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाने के उद्देश्य से स्वर्गीय आकाश किशोर उर्फ जैबी की पुण्यतिथि पर नशामुक्त फुल मैराथन दौड़ “पुरुष” फार विकसित भारत का आयोजन किया जाएगा जोकि दुबग्गा से प्रारम्भ होगी और भिटौली चौराहा होते हुए दुबग्गा चौराहे पर समापन होगा । जिसमें विजेताओं को 25 लाख रुपए का पुरस्कार जनता के सहयोग से दिया जाएगा और इसी तरह के आयोजन अन्य जगहों पर आगे भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी का उद्देश्य नशामुक्त भारत, विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाना है।इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल महामंत्री अंजनी शुक्ला,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह, मंडल अध्यक्ष कि.मो. अभय प्रताप सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह उर्फ बब्लू सिंह, मंडल महामंत्री कि.मो. दिवाकर रावत, सुरजीत पाण्डेय, कोटेदार महेश कुमार शुक्ला पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य उत्तरगांव नीरज गुप्ता,दिलीप सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीपाल यादव,भगवतीयादव ,सोनू बाथम, प्रदीप सिंह, राशू जायसवाल, शीलू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
