मोहनलालगंज / संवाददातासमाजवादी पार्टी कार्यालय बिंदौवा, मोहनलालगंज में शनिवार को पूर्व सपा सांसद बाल कुमार पटेल का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने अपने समर्थकों संग पटेल का भव्य अभिनंदन कर पार्टी की एकजुटता और मजबूती का प्रदर्शन किया।स्वागत के बाद पूर्व सांसद का काफिला मऊ गांव पहुंचा, जहां मो रईश, राजू कुरैशी व ग्रामवासियों और कार्यकर्ताओं ने भी गर्मजोशी से अभिनंदन किया। फूल-मालाओं से स्वागत और जयकारों के बीच माहौल पूरी तरह से राजनीतिक ऊर्जा से भरा रहा।पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल इसी क्रम में गोसाईगंज में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बूथ प्रभारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने जा रहे थे। सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया और उनके समर्थन में बड़ी संख्या में लोग जुटे।इस अवसर पर सपा के जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख उपस्थित लोगों में जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी शशिलेंद्र यादव, सदस्य जिला पचायत अरुण यादव, जिला उपाध्यक्ष अशर्फी लाल धीमान, जिला सचिव सतीश गुप्ता, गुड्डू यादव, संत राम रावत, धर्मेंद्र कुमार रावत, सर्वेश कुमार रावत, हरी शंकर रावत, राम सुमिरन रावत, कल्लू रावत, दिनेश कुमार रावत, साहिल, और विशंभर रावत आदि शामिल रहे।नेताओं के स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक पुष्प वर्षा की और नारों से वातावरण को जोशपूर्ण बना दिया। यह आयोजन न केवल संगठन की एकता को दर्शाता है, बल्कि आगामी चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं की सक्रियता और ऊर्जा को भी स्पष्ट करता है।
