अर्जुनगंज सरसवां से गोमती तट तक धूमधाम से हुआ विसर्जन……
मोहनलालगंज। लखनऊ ,शनिवार का दिन अर्जुनगंज सरसवां और आसपास के क्षेत्रों के लिए भक्ति और उल्लास से सराबोर करने वाला रहा। गणपति महोत्सव के समापन अवसर पर ढोल-नगाड़ों और भांगड़े की थाप पर श्रद्धालु जब नाचे, तो पूरा इलाका गणपति बप्पा मोरया… मंगलमूर्ति मोरया… और अगले बरस तू जल्दी आना… के जयकारों से गूंज उठा।सरसवां निवासी शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा आयोजित गणपति विसर्जन की शोभायात्रा सुबह विधिविधान से बप्पा की पूजा-अर्चना और आरती के बाद निकाली गई। शोभायात्रा में बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी बड़े ही उत्साह के साथ शामिल हुए। हर कोई रंग-बिरंगी पोशाकों में भक्ति रस में डूबा नजर आया।ढोल-भांगड़े और डी जे की धुनों पर श्रद्धालु नाचते-गाते सरसवां से शहीद पथ स्थित गोमती तट तक पहुँचे। इस दौरान पूरे रास्ते लोग श्रद्धा से जयकारे लगाते हुए बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करते रहे। शोभायात्रा का दृश्य देखते ही बन रहा था, मानो पूरा गांव और कस्बा भक्ति में एकाकार हो गया हो।गोमती तट पर पहुँचने के बाद सभी श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से बप्पा का पूजन कर विसर्जन किया। इस अवसर पर भक्तों ने प्रार्थना की कि गणपति बप्पा अगले बरस और भी धूमधाम से पधारें और सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करें। विसर्जन के साथ ही भक्तों की आंखें नम हो गईं, लेकिन माहौल में यह विश्वास और उमंग साफ झलक रही थी कि बप्पा फिर जरूर आयेंगे।विसर्जन कार्यक्रम के दौरान पन्ना सिंह, मोती सिंह, लवलेश अवस्थी, विनोद कुमार, जय सिंह यादव, दिनेश पाल, श्रद्धा सिंह, रवि कुमार समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने इसे एक अविस्मरणीय क्षण बताते हुए कहा कि इस बार की शोभायात्रा और विसर्जन हमेशा यादगार रहेगा।
