मोहनलालगंज, लखनऊ। मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन पर नौचंदी एक्सप्रेस को दो मिनट के लिए ठहराने की मांग अब क्षेत्रीय नागरिकों ने भी उठाई है। स्थानीय लोगों ने रेलवे विभाग को चिट्ठी भेजकर इस मांग को जनहित में आवश्यक बताया है।इससे पहले सांसद और विधायक स्तर से भी इस संबंध में प्रयास किए गए थे, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब नागरिकों ने खुद आगे आकर पहल की है। क्षेत्र के लोगों की ओर से अब्दुल सलाम ने रेलवे विभाग को भेजें पत्र में कहा है कि मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र की बड़ी आबादी पढ़ाई नौकरी व्यापार और किस कार्यों के लिए प्रतिदिन रेल सुविधा पर निर्भर है। उनका कहना है कि मोहनलालगंज क्षेत्र की बड़ी आबादी रोज़ाना लखनऊ और मेरठ समेत अन्य शहरों की ओर सफर करती है। अगर नौचंदी एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या -14242/14241) का ठहराव यहां हो जाए तो यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। ग्रामीणों का कहना है कि स्टेशन पर बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं और ट्रेन ठहरने से रेलवे को भी आय में बढ़ोतरी होगी। इस संबंध में नगर पंचायत मोहनलालगंज के चेयरमैन प्रतिनिधि व नारेडको के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अजय पांडे सत्यम ने कहा, मोहनलालगंज जैसे बड़े कस्बे के यात्रियों को रोज़ाना दूसरे स्टेशनों का रुख करना पड़ता है। अगर यहां नौचंदी एक्सप्रेस रुके तो हजारों लोगों का समय और पैसा बचेगा। वहीं स्थानीय व्यापारी अंकित ने कहा, रेलवे को चाहिए कि जनहित को देखते हुए त्वरित निर्णय ले। स्टेशन पर ठहराव से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्रीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि रेलवे विभाग उनकी मांग को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही ठहराव की घोषणा करेगा।
