निगोहां। लखनऊ , निगोहां क्षेत्र के बरवालिया गांव लखना खेड़ा गांव में स्थित सिद्ध पीठ दुर्गा माता मंदिर परिसर में शुक्रवार को माँ शीतला माता की वार्षिक पूजा बड़े ही भक्तिमय माहौल में सम्पन्न हुई। माँ भगवती उत्थान सेवा समिति लखनाखेड़ा, निगोहां की ओर से आयोजित इस अनुष्ठान में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी के श्रृंगार से हुई। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन व पूजन सम्पन्न कराया गया। इसके उपरांत कन्या भोज का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने भक्ति भाव से कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया।पूजा-पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें आस-पास के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे और सभी ने प्रसाद ग्रहण कर माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।समिति के संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि यह पूजा हर वर्ष परंपरागत ढंग से आयोजित की जाती है। उन्होंने कहा कि माँ भगवती की कृपा से भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है।पूरे दिन मंदिर परिसर “जय माता दी” के जयकारों से गूंजता रहा और वातावरण भक्तिमय बना रहा।
