मोहनलालगंज।लखनऊ,मोहनलालगंज कस्बे के पाण्डेय कॉम्प्लेक्स स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा की ओर से शनिवार को महिलाओं का सशक्तिकरण, समुदायों का सशक्तिकरण विषयक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही 17 समूहों की महिलाओं को लोन स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत मोहनलालगंज के चेयरमैन प्रतिनिधि एवं नारडको के उपाध्यक्ष श्री अजय पांडेय सत्यम, विशिष्ट अतिथि श्री अमित गोयल (क्षेत्रीय प्रबंधक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र) एवं श्रीमती संजू कुमारी उप क्षेत्रीय प्रबंधक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने दीप प्रज्वलित कर किया। शाखा प्रबंधक श्रीमती भारती मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।विशिष्ट अतिथि श्रीमती संजू कुमारी ने स्वयं सहायता समूहों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। वहीं श्री अमित गोयल ने महिलाओं को लेखा-जोखा सुव्यवस्थित रखने की सलाह दी और आर.एफ., सी.आई.एफ. एवं लोन संबंधी योजनाओं की जानकारी साझा की।मुख्य अतिथि श्री अजय पांडेय सत्यम ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि –”स्वयं सहायता समूह एक ऐसा सशक्त प्लेटफार्म है, जिसने गांव-गांव में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है। किसी समूह ने पापड़, अचार और मुरब्बा का व्यवसाय शुरू किया, तो किसी ने वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाकर मिसाल कायम की। कहीं महिलाएं अगरबत्ती, मोमबत्ती, धूपबत्ती बनाकर आगे बढ़ीं, तो कहीं हस्तशिल्प, कढ़ाई, सिलाई, कपड़ा व्यवसाय, मशरूम की खेती, डिटर्जेंट-साबुन निर्माण और छोटे उद्यम कर आत्मनिर्भर बनीं।उन्होंने आगे कहा कि आप सब में भी वही क्षमता है, जरूरत है सिर्फ हिम्मत और ईमानदारी से काम करने की। आलोचकों की आलोचना सुनकर भी संगठित होकर मेहनत करेंगे तो न सिर्फ खुद आत्मनिर्भर बनेंगी बल्कि दूसरों को भी रोजगार देंगी।कार्यक्रम के दौरान 17 स्वयं सहायता समूहों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर मंच का संचालन राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अवधेश कुमार ने किया।कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री मनीष पांडे प्रदेश प्रवक्ता, उ.प्र.मा. शिक्षक संघ श्री प्रवीण यादव कृषि विभाग, बैंक ऑफ महाराष्ट्र आंचल कार्यालय श्री उज्ज्वल शाखा प्रबंधक, कल्ली पश्चिम विशेष सहायक श्री जगराम सिंह, मन्नू राय, शिवम् साहू सहित बड़ी संख्या में सहयोगी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
