*तिलोई–चिनगाही मार्ग गड्ढों में तब्दील*स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत, कीचड़ से कपड़े खराब
अमेठी तिलोई विधानसभा क्षेत्र के चिनगाही से तिलोई तक जाने वाला मुख्य मार्ग बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को रोजाना भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्ग लंबे समय से मरम्मत की बाट जोह रहा है। बारिश के मौसम में गड्ढों में पानी भर जाने से हालात और भी खराब हो जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कभी-कभी सड़क से गुजरना जानलेवा साबित होता है।स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को सबसे अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। छात्र रवि, राकेश, अनिल और सोमेश ने बताया कि रोजाना खराब सड़क से गुजरना मजबूरी है। गड्ढों से भरी सड़क पर चलना न केवल कठिन है बल्कि दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है।ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार से गुजरने वाले वाहनों के कारण गड्ढों का पानी और कीचड़ सड़क किनारे चल रहे लोगों पर गिर जाता है। इससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं और अक्सर लोगों के बीच विवाद भी हो जाता है।जानकारी के अनुसार यह मार्ग जौनपुर शाखा का हिस्सा है, जिसकी हालत वर्षों से खराब बनी हुई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस सड़क की मरम्मत की तत्काल आवश्यकता है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

