अमेठी। शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी अलादाद मजरे सातनपुरवा गांव में प्रसव के बाद मां और नवजात की मौत हो गई। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।जानकारी के मुताबिक, अमीना खातून (32) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन रविवार सुबह पीएचसी सातनपुरवा ले गए थे। वहां करीब 11 बजे नॉर्मल डिलीवरी कराई गई। प्रसव के बाद महिला और नवजात की हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया।बताया जा रहा है कि रेफरल एंबुलेंस जब महराजगंज के पास पहुंची, तभी नवजात ने दम तोड़ दिया। गंभीर हालत में महिला को सीएचसी महराजगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों का कहना है कि महिला प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव के कारण बच नहीं सकी, जबकि नवजात को सांस लेने में दिक्कत थी।इधर, मृतका की सास ने आरोप लगाया कि ड्यूटी पर तैनात नर्स ने समय पर रेफर नहीं किया और नॉर्मल डिलीवरी कराने पर जोर दिया। ग्रामीणों ने भी आरोप लगाया कि संबंधित नर्स पिछले डेढ़ दशक से सीएचसी सिंहपुर पर तैनात है और लापरवाही के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।
