लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर इन्हौना थाना क्षेत्र के चिलौली गांव के पास सड़क हादसा हो गया। ट्रक और अपाची बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तिलोई के तकिया निवासी गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही इन्हौना पुलिस मौके पर पहुँची और एंबुलेंस की मदद से घायल को हैदरगढ़, बाराबंकी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है।हल्का दरोगा छबिनाथ यादव ने बताया कि “हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को तत्काल अस्पताल भेजा गया। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।”
