
डेढ़ माह की मासूम बेटी के सिर से उठा पिता का साया, परिवार में कोहराम
लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के शंकरबक्श खेड़ा गांव निवासी 24 वर्षीय शनी रावत का शव मंगलवार सुबह निगोहां के गौतमखेड़ा गांव के पास बांक नाले में उतराता मिला। सोमवार शाम घर से निकले शनी की खून से लथपथ लाश देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। शव के पास सड़क पर खून बिखरा पड़ा था और खून से सनी चप्पल भी बरामद हुई। मृतक शनी के पिता रामनरेश रावत ने बताया कि सोमवार देर शाम जब बेटे से बात हुई तो उसने कहा कि वह खुझौली चौराहे पर है और थोड़ी देर में घर आ रहा है। मगर वह घर नहीं लौटा। रात में कॉल रिसीव नहीं हुई और सुबह मोबाइल बंद मिला। सुबह जब सोशल मीडिया पर नाले में शव मिलने की सूचना मिली तो परिवार वहां पहुंचा। खून से लथपथ बेटे की लाश देख मां इंद्रानी और पत्नी साधना बेसुध होकर गिर पड़ीं।मृतक के परिजनों ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व शनी ने निगोहां क्षेत्र के मस्तीपुर गांव की एक युवती से कोर्ट मैरिज की थी। विवाह से युवती का परिवार बेहद नाराज था और लगातार शनी को धमकियां मिल रही थीं। मृतक के पिता ने युवती के भाई जीतू यादव, देवेश यादव उर्फ बोग्गा और जीतू के साले संतोष यादव के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।ग्रामीण बोले निर्दोष को मौत के घाट उतार दिया गया।निगोहां थाना क्षेत्र के गौतमखेड़ा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार सुबह जब शव नाले में उतराता देखा गया तो गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीण अनिल यादव ने कहा, “शनी शांत स्वभाव का लड़का था, कभी किसी से झगड़ा नहीं किया। प्रेम विवाह की रंजिश में निर्दोष की जान ले ली गई। वहीं एक अन्य ग्रामीण रामलखन ने कहा कि नाले के पास सड़क पर खून बिखरा था, साफ लग रहा था कि पहले उसकी हत्या की गई और फिर शव को नाले में फेंक दिया गया।”
मासूम श्रद्वा को देख पिघला दिल
घर पर शनी की मौत की खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया। उसकी डेढ़ माह की मासूम बेटी श्रद्वा कभी मां की गोद में मुस्कुराती तो कभी रो पड़ती। वहां मौजूद हर शख्स की आंखें भर आईं। पत्नी साधना बेसुध होकर बार-बार यही कह रही थी अब श्रद्वा पापा किसको कहेगी। गांव के ही शमशान घाट पर जब शनी का अंतिम संस्कार किया गया तो हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। पिता रामनरेश बेटे की अर्थी को कंधा देने से पहले बार-बार उसे सीने से लगाकर रोते रहे। भाई राजबहादुर छोटे भाई का चेहरा देखकर चीख-चीख कर रोता रहा। मां इंद्रानी और पत्नी साधना को संभालना मुश्किल हो रहा था। पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया।हत्या की वारदात के बाद निगोहां और मोहनलालगंज क्षेत्र में तनाव का माहौल है। गांव में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। लगातार गांव में गश्त की जा रही है और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फॉरेंसिक व सर्विलांस टीम को जांच में लगाया गया है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।