
खाद्य सुरक्षा अधिकारी जावेद अख्तर की दबिश, होटल व मेडिकल स्टोर से नमूने लिए गएसहायक आयुक्त (खाद्य) श्री सतीश शुक्ला के निर्देश पर मंगलवार को शाहमऊ व इन्हौना क्षेत्र में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जावेद अख्तर ने शाहमऊ स्थित शादाब मेडिकल स्टोर से Sepal और Lycowin नामक दवाओं के नमूने लिए।इन्हौना चौराहे पर स्थित चार-चाँद होटल, जो कि क़ासिम का है, वहाँ से रंगीली बिरयानी का नमूना भरकर जांच के लिए भेजा गया। इस दौरान होटल पर इसरार मौके पर मौजूद थे। कार्रवाई होते ही स्थानीय दुकानदारों और ग्राहकों में हड़कंप मच गया।खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित मेडिकल स्टोर और होटल संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।