प्रेम विवाह से खफा भाइयों ने दोस्तों संग रची खूनी साज़िश……
दो आरोपित सलाखों के पीछे, मुख्य आरोपी समेत तीन फरार, स्कॉर्पियो और राॅड बरामद……
निगोहां।लखनऊ,एक प्रेम विवाह ने खुशियों को मातम में बदल दिया। बहन के प्रेम विवाह से खफा भाइयों ने दोस्ती का दिखावा कर बहनोई को कार में बिठाया और दोस्तों संग मिलकर बेरहमी से कत्ल कर डाला। हैवानियत की हद पार करते हुए हत्यारोपियों ने न सिर्फ गला दबाया बल्कि लोहे की रॉड से शव को पीट-पीटकर नाले में फेंक दिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि बहन के मां बनने की खबर सुनकर ‘मामा बनने’ की बधाई ही हत्यारों के दिलों में बदले की चिंगारी भड़का गई।निगोहां पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि मृतक शनी रावत (24), निवासी शंकरबक्शखेड़ा, ने एक साल पहले मस्तीपुर गांव निवासी जीतू यादव की बहन से प्रेम विवाह किया था। यह विवाह परिवार वालों को नागवार गुज़रा। खासतौर से लड़की के भाई जीतू यादव और देवेश यादव उर्फ बुग्गा इस रिश्ते से बेहद नाराज़ थे। वे पिछले एक साल से मौका तलाश रहे थे।इसी बीच बहन को संतान सुख मिला और रिश्तेदारों ने जीतू यादव को फोन पर “मामा बनने” की बधाई दी। यही बात उसकी गैरत पर लगी और उसने किसी भी कीमत पर शनी को खत्म करने का मन बना लिया।मुख्य आरोपी जीतू ने अपने साले संतोष को शनी की लोकेशन का जिम्मा दिया। संतोष ने शनी की मौजूदगी मोहनलालगंज के खुजौली देशी ठेका पर बताई। इसके बाद देवेश स्कॉर्पियो कार लेकर वहां पहुँचा और शनी को बहाने से कार में बैठा लिया। तभी जीतू अपने दो और साथियों राजकपूर व जयसिंह संग दूसरी कार से पहुँच गया।सभी ने मिलकर पहले गला दबाकर शनी की हत्या कर दी और फिर लोहे की रॉड से शव को पीट-पीटकर विकृत कर दिया। इसके बाद शव को गौतमखेड़ा के बांक नाले में फेंक दिया। 8 सितंबर को जब ग्रामीणों ने शव देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।मृतक के पिता रामनरेश ने कहा मेरे बेटे ने अपनी मर्जी से शादी की थी, इसमें उसकी क्या गलती थी? शादी के बाद से ही आरोपी लगातार धमकियां दे रहे थे। हमने कई बार समझौता करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मेरी आंखों के सामने मेरा सहारा छीन लिया। हम चाहते हैं कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिले।गांववालों ने कहा कि शनी बहुत ही मिलनसार और हंसमुख स्वभाव का था। उसकी मौत से पूरे इलाके में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को फरार आरोपियों को जल्द पकड़कर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई और परिवार इस तरह उजड़ने से बच सके।एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस ने देवेश व संतोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार, लोहे की रॉड और गमछा बरामद हुआ है। जबकि मुख्य आरोपी जीतू यादव, राजकपूर और जयसिंह की तलाश जारी है।प्रेम विवाह अक्सर सामाजिक विवादों की वजह बनते हैं, लेकिन इस मामले में रिश्तेदारी की जटिलता ने एक युवक की जान ले ली। मामा बनने की खुशी का जश्न मनाने से पहले ही आरोपियों ने हत्या की खौफनाक पटकथा लिख डाली।
