लखनऊ। मोहनलालगंज सीएचसी में प्रसव के बाद 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों और नर्सों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया। ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सूचना पर सीएचसी अधीक्षक व पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाकर शांत कराया।मृतका की पहचान संजू (32 वर्ष), निवासी उत्तरगांव मजरा राधाकृष्णखेड़ा, मोहनलालगंज के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को प्रसव पीड़ा होने पर पति विनय कुमार उन्हें मोहनलालगंज सीएचसी लेकर पहुंचे थे, जहां ऑपरेशन से बेटी का जन्म हुआ।गुरुवार सुबह 11 बजे संजू को तेज पेट दर्द हुआ और शौचालय नहीं जा पा रही थीं। परिजनों का आरोप है कि महिला डॉक्टर और नर्स ने केवल पानी पीने की सलाह दी। दोपहर तक हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें क्वीन मेरी अस्पताल रेफर कर दिया।रास्ते में तोड़ा दमक्वीन मेरी से ट्रॉमा सेंटर रेफर करने के दौरान रास्ते में ही संजू की मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को सीएचसी लेकर पहुंचे और वहां हंगामा शुरू कर दिया।सूचना पाकर सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिवाकर व मोहनलालगंज इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। समझाने-बुझाने के बाद परिजन शांत हुए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
