जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज व समाजसेवी संदीप शुक्ला ने कथा वाचक का लिया आशीर्वाद
नगराम। लखनऊ। नगर पंचायत नगराम के कटरा मोहल्ले में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक कमलेश कुमार पांडेय राजा हरिश्चन्द्र के जीवन का साक्षात्कार विस्तार से झांकियों द्वारा किया कहा कि मनुष्य जीवन में जाने अनजाने प्रतिदिन कई पाप होते हैं , उनका ईश्वर के समक्ष प्रायश्चित करना ही एकमात्र मुक्ति पाने का उपाय है । उन्होंने ईश्वर आराधना के साथ अच्छे कर्म करने का आवाह्न किया । इस दौरान कथा श्रवण करने के लिए जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज साथ में समाजसेवी संदीप शुक्ला पहुंचे , इस बीच कथावाचक का दोनों लोगों ने अंग वस्त्र धारण कराया और उनका आशीर्वाद लिया। भक्तों को संबोधित करते हुए श्री भारद्वाज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा से नगराम की पावन धरती धन्य हो गई है , उन्होंने कहा कि भागवत में बताए आदर्शों का श्रवण करने का आवाह्न करते हुए कहा कि कथा में वह शक्ति है जो व्यक्ति के जीवन को बदल देती है। समाजसेवी संदीप शुक्ला ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्तियों को अपने जीवन में क्रोध , लोभ , मोह , हिंसा , संग्रह आदि का त्याग कर विवेक के साथ श्रेष्ठ काम करने चाहिए। कथावाचक ने बुधवार को श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन राजा हरिश्चंद्र की कथा ने श्रद्धालुओं को प्रभावित किया कथावाचक ने राजा हरिश्चंद्र की सत्यनिष्ठा , धर्मपरायणता और त्याग की महिमा का वर्णन किया। कथावाचक ने बताया कि राजा हरिश्चंद्र ने सत्य और धर्म के मार्ग पर चलते हुए अपना राज्य धन और यहां तक कि परिवार को भी त्याग दिया लेकिन सत्य से कभी विचलित नहीं हुए। उनके जीवन का यह प्रेरणादायक प्रसंग उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में प्रस्तुत किया गया । इस दौरान झांकी मंडली की ओर से प्रस्तुत किए गए दृश्य को देखकर श्रोता भाव विभोर हो गए। श्रीमद्भागवत के मुख्य सहयोगी संदीप शुक्ला, सज्जन लाल कश्यप सभासद,आचार्य सचिन तिवारी, कमल शर्मा , शुशील गुप्ता,अवधेश गुप्ता , अंकित गुप्ता, पिन्टू रावत समेत राम सुमिरन का है।
