समाजशास्त्र विषय में है रोजगार के अनेकों अवसर – प्राचार्य प्रोफेसर निरंजन राय
जिले के प्रतिष्ठित, शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी,नैक द्वारा प्रत्यायित ग्रेड- बी, बैसवारा महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग की ओर से ओरियंटेशन कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया ।
ओरियंटेशन कार्यक्रम के बारे में विभागाध्यक्ष ,समाजशास्त्र , प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार सिंह ने विषय की प्रस्तावना एवं समाजशास्त्र विषय से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाजशास्त्र विषय सामाजिक विषयों में सबसे नवीन विषय है । प्रोफेसर सिंह ने आगे कहा कि समाजशास्त्र सामाजिक व्यवस्था का अध्ययन करता है ।असिस्टेंट प्रोफेसर डा. संजीत सिंह चौहान ने कहा कि समाजशास्त्र सामाजिक जीवन और व्यवहार का वैज्ञानिक अध्ययन करता है ।
समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ रमेश चंद्र यादव ने इस ओरियंटेशन कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समाजशास्त्र विषय के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया और विगत सत्र में आयोजित हुए व्याख्यान, संगोष्ठियां, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता आदि के आयोजित कार्यक्रमों के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर निरंजन राय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छात्रों को प्रेरित किया और कहा कि समाजशास्त्र में रोजगार की अनेकों संभावनाएं मौजूद है । प्रोफेसर राय ने आगे बताया कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है एवं सभी समस्याओं का हल शिक्षा से ही संभव है । महाविद्यालय के प्रबंधक श्री लाल देवेंद्र बहादुर सिंह ने सभी नव प्रवेशित छात्र एवं छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा हमें अपने निर्धारित लक्ष्य की तरफ सदैव अग्रसर होना चाहिए।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ .रमेश चंद्र यादव ने बताया कि समाजशास्त्र विभाग द्वारा नि: शुल्क बी. ए . प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर की पुस्तकों को प्राचार्य प्रोफेसर निरंजन राय एवं प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार सिंह,डा. संजीत सिंह चौहान द्वारा छात्र एवं छात्राओं के मध्य वितरित की गई । इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
