अमेठी। थाना कमरौली क्षेत्र के पलिया पश्चिम गांव में बताई गई लूट की घटना झूठी निकली। 9 सितंबर की रात सरोज कुमारी ने पुलिस को फोन कर दावा किया था कि दो अज्ञात लोग घर में घुसे, उनके पति पर स्प्रे डालकर गहने और रुपये लूट ले गए।पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शुरुआती बयान में सरोज और उनके पति ने यही कहानी दोहराई। लेकिन 11 सितंबर को जब पुलिस ने वीडियो बयान दर्ज किया, तो सरोज ने पूरी बात बदल दी। उन्होंने कहा कि सुबह उठकर देखा तो घर का दरवाजा खुला था और सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद उन्होंने 112 पर कॉल किया।जांच में कई विरोधाभास सामने आए। गहनों की चोरी का दावा बाद में झूठा निकला। पैसों के बारे में भी कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई। उस समय आवेदिका के ससुर घर के बाहर सुंदरकांड का पाठ कर रहे थे, जिसमें कई पड़ोसी मौजूद थे। लेकिन किसी ने किसी संदिग्ध को आते-जाते नहीं देखा।सभी तथ्यों की जांच के बाद पुलिस ने साफ कर दिया कि लूट की कोई घटना नहीं हुई। थाना कमरौली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि झूठी सूचना देकर पुलिस का समय बर्बाद न करें और केवल सच्ची घटनाओं की ही जानकारी दें।
