
अमेठी। तहसील तिलोई क्षेत्र के विकास खंड सिंहपुर की ग्राम पंचायत फत्तेपुर में जल जीवन मिशन का कार्य विवादों में आ गया है। कार्यदाई संस्था के ठेकेदार ने पाइपलाइन डालने के दौरान करीब 100 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क उखाड़ दी, लेकिन बाद में मरम्मत की खानापूर्ति कर छोड़ दिया।ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क जगह-जगह धंस गई है और गड्ढे भर दिए जाने के बावजूद ऊबड़-खाबड़ हालत में है। इससे राहगीर और वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।गुड्डू तिवारी, पप्पू मिश्रा, घनश्याम कोरी, राजकरण, प्रकाश सोनकर और सिद्धनाथ शुक्ला समेत कई ग्रामीणों ने इस पर कड़ा विरोध जताया है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अमेठी को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है। जल निगम विभाग के जेई राजकुमार यादव ने मामले की जांच कर सड़क का पुनर्निर्माण कराने का आश्वासन दिया है।