
लखनऊ। निगोहा थाना क्षेत्र में सनी रावत की हत्या कर शव नाले में फेंकने के मामले का मुख्य आरोपी जीतू यादव बीती गुरुवार को कोर्ट में हाजिर हुआ। उसने 2018 के एक पुराने मामले में एससी/एसटी कोर्ट में सरेंडर किया।
गौरतलब है कि पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में दबिश दे रही थी। जीतू के कोर्ट में सरेंडर करने की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर हत्या से जुड़े राज खोलने की तैयारी में जुटी है। साथ ही उसके बैंक खातों को सीज करने की कार्रवाई भी की जा रही है।
इससे पहले गुरुवार को मुख्य आरोपी के भाई देवेश यादव उर्फ बोग्गा और साले संतोष यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार जीतू यादव निगोहा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।