
उन्नाव में महिला लेखपाल रिश्वत लेते गिरफ्तार:
एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई, जमीन के मामले में 30 हजार की डिमांड की थी
उन्नाव की पुरवा तहसील में शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने महिला लेखपाल ममता को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। तहसील परिसर में की गई इस कार्रवाई से वहां मौजूद लोगों में हलचल मच गई।
अकोहरी ग्राम पंचायत के एक व्यक्ति ने एंटी करप्शन विभाग में शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया कि लेखपाल ममता जमीन संबंधी मामले के निस्तारण के लिए 30 हजार रुपये मांग रही है। लखनऊ यूनिट की एंटी करप्शन टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। शिकायतकर्ता के पैसे सौंपते ही टीम ने लेखपाल को पकड़ लिया।
टीम रिश्वत की रकम बरामद कर ममता को पूछताछ के लिए लखनऊ ले गई। अधिकारियों के अनुसार, उस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
ममता का नाम पहले भी विवादों में रहा है। एक बड़ी ग्राम पंचायत में पट्टों के आवंटन में वसूली की शिकायतें सामने आई थीं। ग्रामीणों के अनुसार, वह बिना रिश्वत लिए किसी का काम नहीं करती थी। तहसील में हुई इस कार्रवाई की कर्मचारियों और वादकारियों में चर्चा है। कई लोग भ्रष्टाचार पर इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।