
अमेठी। अंधेरे में अपराध की एक और साजिश रची जा रही थी। जगह थी—जायस थाना क्षेत्र का एक सुनसान कोना, जहां मुर्गी फार्म के पास कुछ लोग सिर जोड़कर कुछ बड़ा करने की तैयारी में थे। लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया, क्योंकि इस बार कानून की आंखें खुली थीं, और बंदूकें भी।पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत, 13 सितंबर की रात एक जबरदस्त मुठभेड़ ने जिले की फिज़ा बदल दी। स्वाट टीम और जायस पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो अंतरजनपदीय कुख्यात अपराधी पुलिस की गोलियों से घायल होकर दबोचे गए।मुखबिर ने खोला राजशुरुआत हुई एक गुप्त सूचना से। मुखबिर ने बताया कि सराय महेशा गांव में कुछ शातिर अपराधी फिर से गोकशी की तैयारी में हैं। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में उ0नि0 अमरेन्द्र सिंह (थानाध्यक्ष, जायस) और स्वाट टीम प्रभारी अनूप कुमार सिंह तत्काल सक्रिय हो गए।गोलियों की तड़तड़ाहट और घेराबंदीजैसे ही पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी शुरू की, अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जानलेवा हमले के जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई, और नतीजा यह हुआ कि दो बदमाश गोली लगने से घायल होकर ज़मीन पर गिर पड़े। बाकी साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।घायल अपराधी—एक ही बाप के दो काले कारनामेजब घायल बदमाशों से पूछताछ की गई तो दोनों ने एक चौंकाने वाली बात बताई कि वे सगे भाई हैं। पुलिस की गोली का शिकार आज़ाद पुत्र अल्लू (28 वर्ष) और सिरताज पुत्र अल्लू (32 वर्ष) निवासी ग्राम कंचाना, थाना जायस के हैं। दोनों के पैरों में गोली लगी थी। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।पुलिस की तलाशी में भारी मात्रा में आपराधिक सामग्री बरामद हुई—02 देशी तमंचे04 ज़िंदा और 03 खोखा कारतूस (315 बोर)लकड़ी का ठीहा, चाकू, लोहे का चापड़03 रस्सी, 02 टॉर्च, 15 काली प्लास्टिक पन्नियां02 प्लास्टिक की बोरियांबिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइकगिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास किसी ‘माफिया डायरी’ से कम नहीं:आजाद पुत्र अल्लू पर रायबरेली और अमेठी के थानों में गोवध निवारण अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और कई संगीन धाराओं में दर्ज हैं सात मुकदमे दर्ज हैं। जबकि सिरताज पुत्र अल्लू पर अमेठी जिले में गोवध, गैंगस्टर एक्ट, महामारी अधिनियम, मारपीट और सार्वजनिक शांति भंग जैसे मामलों में 8 मुकदमे दर्ज हैं।थाना जायस में मु0अ0सं0 169/25, धारा 109 BNS, 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है तथा फरार अन्य बदमाशों की तलाश जारी है।गिरफ्तारी करने वाली टीम मे थाना जायस से प्रभारी निरीक्षक जायस अमरेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक बृजभूषण सिंह, हे0का0 अब्बास खां, का0 वीरप्रताप सिंह, मो0 आरिफ और स्वाट टीम से प्रभारी अनूप कुमार सिंह, हे0का0 आलोक सिंह, का0 जयहिंद यादव, मनीष कुमार शामिल रहे।