लखनऊ। निगोहा थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले सनी रावत की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर शव नाले में फेंकने की घटना में फरार चल रहे दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार को निगोहा पुलिस ने आरोपित राजकपूर चौरसिया निवासी भद्दीखेड़ा और जयसिंह उर्फ कल्लू यादव निवासी कीर्तिखेड़ा मजरा कनकहा को दबोच लिया। पुलिस दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।
इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी जीतू यादव के भाई देवेश यादव उर्फ बोग्गा और साले संतोष यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जबकि मुख्य आरोपी और हिस्ट्रीशीटर जीतू यादव ने गुरुवार को गुपचुप तरीके से एससी/एसटी कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
एसीपी रजनीश वर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी अनुज तिवारी की टीम लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। लगातार हो रही गिरफ्तारियों से क्षेत्र में सनसनी बनी हुई है।
