अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र में आज सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सराय आलम नियावा निवासी 22 वर्षीय आलोक शुक्ला ड्यूटी पूरी कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रोड नंबर चार पर पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि आलोक बाइक समेत करीब 100 मीटर तक ट्रक के नीचे घसीटते चले गए। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें ट्रक के नीचे से बाहर निकाला। एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।कमरौली थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
