अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में स्थित रामघाट पर शरद पूर्णिमा के अवसर पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारी जोरों पर है। मालती नदी के तट पर 7 अक्टूबर को 200 से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।डीएम संजय चौहान और एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने आज रामघाट का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम आशीष कुमार सिंह, डीएसपी मनोज कुमार मिश्रा और थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।अधिकारियों ने भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। नदी किनारे अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ ही बैरिकेडिंग और प्रकाश व्यवस्था की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।स्थानीय लोगों के अनुसार दशहरे से लेकर शरद पूर्णिमा तक प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम चलता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक जुटते हैं। इस बार प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।निरीक्षण के समय रामघाट विकास सेवा समिति के अध्यक्ष अनुपम मिश्र, करुणेशचंद्र मिश्र समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे और उन्होंने प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
