
लखनऊ निगोहा क्षेत्र के एक गाँव के पास बने फार्म हाउस में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। आरोप था कि फार्म हाउस में हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। अचानक हुए विरोध से माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर मामला शांत कराया और बवाल टल गया।
ग्रामीणों और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हर रविवार को गाँव के पास स्थित एक फार्म हाउस में बाहर से कुछ लोग आते हैं और महिलाओं व बच्चों को इकट्ठा कर तरह-तरह की धार्मिक क्रियाएं कराते हैं। रविवार को भी बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे, जिसकी सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और विरोध दर्ज कराया। देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई और माहौल गरमा गया।सूचना पाकर निगोहा पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों पक्षों को थाने ले आई। थाने पर दोनों पक्षों से पूछताछ की गई लेकिन किसी तरह की तहरीर न मिलने पर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।
गांव वालों का आरोप है कि फार्म हाउस पर लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं और यहां धर्म परिवर्तन की कोशिशें की जा रही हैं। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक जांच में धर्म परिवर्तन जैसी कोई बात स्पष्ट नहीं हुई है।निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया,धर्म परिवर्तन की चर्चा जरूर आई है, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। अगर कोई लिखित शिकायत मिलती है तो मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों और हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते इस पर कड़ी कार्रवाई नहीं करती तो भविष्य में बड़ा बवाल हो सकता है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।