
….
निगोहां। लखनऊ,निगोहां थाना क्षेत्र के उदयपुर गाँव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गाँव की एक युवती को मोहल्ले का ही युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। वहीं, युवती की मां ने निगोहां पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।निगोहां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, निगोहां थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव की रहने वाली शांति देवी पत्नी स्व. शत्रोहन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि बीते 7 सितंबर की देर रात उनकी 19 वर्षीय पुत्री उमा वासिनी उर्फ शालू को गाँव का ही युवक मोहित उर्फ पप्पू बहला-फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला।इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में तनाव फैल गया और ग्रामीणों में गुस्सा देखने को मिला। लोगों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और युवती की सकुशल बरामदगी की मांग की है।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही युवती को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज के लिए चिंता का विषय हैं और प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।