
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर निगोहां क्षेत्र के डिघारी गांव में बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों सहित आसपास के इलाकों से भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और देर रात तक भंडारे में प्रसाद वितरण का सिलसिला चलता रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मराज रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना को लेकर विशेष पूजन-अर्चन व हवन का आयोजन भी किया गया। जैसे ही भक्ति संगीत की स्वर लहरियां गूंजी, पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा और लोग भक्ति गीतों पर झूमते नज़र आए।भंडारे में कालीदीन रावत भाकियू जिला मीडिया प्रभारी पत्रकार अतिन मिश्रा, दिलीप पाल, उमेश पाल, शैलेन्द्र कुमार, हिमांशु, नीशू, मायाराम, रामराज, सुरेंद्र मिश्रा, सचेनद पाल, लोकपति, विवेक, प्रदीप पाल, दीपांशु, लंकेश, गुलशन, शुभम, दुर्गेश मिश्रा (समाजसेवी), वीरेंद्र पाल, राम सरन रावत, डॉ. राम मोहन, अमित पाल, पूर्व प्रधान राम औतार रावत सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।गांव के लोगों ने बताया कि जैसे-जैसे रात गहराती गई, आम जन मानस की भीड़ बढ़ती चली गई और पूरा डिघारी गांव में जन्मदिन का माहौल में सराबोर हो गया।