
मोहनलालगंज। लखनऊ-रायबरेली रेलखंड पर बुधवार की शाम एक दर्दनाक हादसा उस वक्त हो गया जब रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक अज्ञात युवक को तेज रफ्तार ट्रेन ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के फुलवरिया मोड़ के सामने रेलवे ट्रैक पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक अचानक पटरियों पर पहुंच गया और तभी सामने से आ रही ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रैक पर अफरा-तफरी मच गई।राहगीरों ने हादसे की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मोहनलालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज पहुंचाया।डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर-2 रेफर कर दिया। फिलहाल घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस युवक की शिनाख्त कराने के साथ ही उसके परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रैक पर उचित सुरक्षा उपाय और चौकसी बढ़ाई जाए, जिससे भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लग सके।