जरिया फाउंडेशन में आयोजित हुआ भव्य समारोह, खिलाड़ियों व कलाकारों ने बढ़ाई शान
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को लखनऊ योगासन स्पोर्ट्स एलायंस एसोसिएशन, जरिया फाउंडेशन तथा मिशन मोदी अगेन पीएम के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन जरिया फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती ममता जिंदल के निवास R-22, संजय गांधी पुरम, लखनऊ में संपन्न हुआ।समारोह का शुभारंभ मिशन मोदी अगेन पीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल (काका) ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए सभी उपस्थित विभूतियों को बधाई दी।इस अवसर पर लखनऊ योगासन स्पोर्ट्स एलायंस एसोसिएशन के महासचिव डॉ. महेश और कोषाध्यक्ष आचार्य सुरेश कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने योग, खेल और संस्कृति के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई है।समारोह में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की हस्तियों को सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख रहे अंतरराष्ट्रीय योग खिलाड़ी पायल तिवारीराष्ट्रीय धाविका अंजली यादव कुश्ती खिलाड़ी मोहित सिंहकथक नृत्यांगना डॉ. रश्मि वर्मा लोकगायिका सुनीता मिश्राचित्रकार नेहा श्रीवास्तव कराटे खिलाड़ी शिवांश त्रिपाठीसभी विभूतियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।समारोह का संचालन ममता जिंदल ने किया और अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, कलाकार, समाजसेवी व स्थानीय लोग शामिल हुए।
