
स्कूल जा रही दो छात्राएं रहस्यमय ढंग से हुई थी लापता, पुलिस ने दिल्ली से किया सकुशल किया बरामद……
निगोहां।लखनऊ,निगोहां थाना क्षेत्र के मस्तीपुर स्थित राजकीय हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो किशोरियां अचानक रहस्यमय हालात में लापता हो गईं। मंगलवार की सुबह दोनों घर से स्कूल जाने के लिए निकली थीं, लेकिन स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी वापस घर नहीं लौटीं। घटना से परिजनों और गांव में दहशत का माहौल बन गया।लापता छात्राओं की पहचान पन्द्रह वर्षीय विंध्यवासिनी निवासी छबीलेखेड़ा मजरा दयालपुर और सोलह वर्षीय कोमल उर्फ लक्ष्मी निवासी ग्राम मदा खेड़ा के रूप में हुई। दोनों कक्षा 9 और 10 की छात्राये थी।परिजनों ने बताया कि अन्य बच्चियों ने उन्हें आखिरी बार मदाखेड़ा मंदिर के पास साथ देखा था। वहां उन्होंने तबीयत खराब होने का हवाला देकर घर लौटने की बात कही थी, लेकिन उसके बाद उनका कुछ पता नहीं चल सका।परिजनों और ग्रामीणों ने इधर-उधर काफी तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। जिसके बाद पीड़ित परिवार की ओर से थाना निगोहां में तहरीर दी गई। वादी राधेलाल रावत पुत्र स्व. सतनू निवासी छबीलेखेड़ा मजरा दयालपुर की शिकायत पर निगोहां गुमशुदगी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही छात्राओं की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई और आसपास के गांवों व संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई। पुलिस टीम पउप निरीक्षक निरीक्षक राजेश कुमार दीक्षित के नेतृत्व में सर्विलांस की मदद से पता चला कि छात्राएं दिल्ली में हैं।इसके बाद विशेष पुलिस टीम ने दिल्ली जाकर दोनों छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों छात्राएं आपस में घनिष्ठ मित्र हैं और बातचीत के दौरान अचानक दिल्ली घूमने का प्लान बना लिया। बिना बताए वे कुछ रुपये लेकर घर से निकल पड़ीं और आईएसबीटी बस स्टैंड दिल्ली पहुंच गईं।पुलिस ने दोनों छात्राओं को सकुशल परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने परिजनों से बच्चों पर निगरानी रखने की अपील की है।लड़कियों के अचानक लापता होने की खबर से गांव में दहशत का माहौल था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से परिजन और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।