
नगराम। लखनऊ, नगराम थाना क्षेत्र के नेवाजखेड़ा मजरा तमोरिया गांव में खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद होने पर कुछ लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पीड़ित राजू पुत्र स्व. शीतल निवासी ग्राम नेवाजखेड़ा मजरा तमोरिया ने आरोप लगाया है कि बीते सोमवार की शाम वह खेत में पानी लगाने गया था। इसी दौरान छंगाखेड़ा मजरा देवती निवासी जय राम व अंजनी पुत्रगण रामदीन तथा अरविंद पुत्र अंजनी ने उसे रोक लिया और विवाद करने लगे। आरोप है कि सभी ने मिलकर लाठी-डंडों व लात-घूंसों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।पीड़ित के मुताबिक हमलावरों की पिटाई से उसके पूरे शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। शोर-शराबा होने पर आरोपी मौके से भाग निकले। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। वही नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।