
मोहनलालगंज। लखनऊ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुजौली में बुधवार को “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम सभा खुजौली श्री मनोज कुमार द्वारा किया गया।शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि भारती एवं एएनएम श्रीमती सुमन ने महिलाओं और किशोरियों को मुख कैंसर, ग्रीवा कैंसर, स्तन कैंसर, एनीमिया एवं मासिक धर्म स्वच्छता के साथ-साथ परिवार नियोजन, योग और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए जागरूक किया।डॉ. भारती ने कहा कि नारी स्वास्थ्य ही परिवार और समाज की मजबूती की नींव है। महिलाएं समय-समय पर जांच अवश्य कराएं और किसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करें।शिविर में 150 से अधिक महिलाओं और किशोरियों ने पंजीकरण कराया। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।इस दौरान फार्मासिस्ट आनंद कुशवाहा, एस.एल.ए. बी.के. सिंह, एन.एम.ए. दिलीप कुमार, शुभम पटेल, अधिकार सिंह एवं शिवम ने सक्रिय भूमिका निभाई।ग्रामीण महिलाओं ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए, जिससे गांव की महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी और सुविधाएं आसानी से मिल सकें।