
मोहनलालगंज, लखनऊ।मोहनलालगंज स्थित काशीश्वर होंडा दोपहिया वाहन शोरूम में बुधवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर महान शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर शोरूम में भगवान विश्वकर्मा का स्मरण करते हुए विधान से पूजा अर्चना व हवन आदि कर प्रसाद बांटा गया।इस मौके पर होंडा शाइन 100 DX और CB125 हॉर्नेट का भव्य लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री एवं वर्तमान वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन सुजय कुमार त्रिपाठी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। लॉन्चिंग समारोह में क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं ग्राहक उपस्थित रहे और कार्यक्रम को उत्साहपूर्ण बनाया। शोरूम प्रबंधक सीपी वर्मा एवं सेल्स एग्जीक्यूटिव मृणाल वर्मा ने जानकारी दी कि होंडा शाइन 100 DX अपने किफायती दाम, बेहतर माइलेज, मजबूती और उन्नत फीचर्स की वजह से अपनी श्रेणी की अन्य गाड़ियों से अलग पहचान बनाती है। इसमें रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, लंबा व्हील बेस एवं ऊँचा ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे विशेष फीचर्स शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर CB125 हॉर्नेट आधुनिक फीचर्स जैसे TFT स्पीडोमीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी, ABS और मोनो-सस्पेंशन से लैस है, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं तथा विशेषकर युवा वर्ग को आकर्षित करते हैं। इस अवसर पर होंडा शाइन 100 DX एवं CB125 हॉर्नेट की पहली डिलीवरी भी ग्राहकों को सौंपी गई।