
लखनऊ,बुधवार को महान शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती नगराम क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इलाके के तमाम कल-कारखानों, एजेंसियों व प्रतिष्ठानों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा का स्मरण किया गया और प्रसाद वितरण किया गया।इसी क्रम में निगोहां-नगराम मार्ग पर देवीखेड़ा गांव के पास स्थित टाइटेनियम इंडस्ट्रियल ग्लास फैक्ट्री में जयंती समारोह बड़े ही भव्य तरीके से संपन्न हुआ। फैक्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर कुंदन जायसवाल ने इस अवसर पर फैक्ट्री में स्थापित मशीनों की पूजा की तथा भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर हवन-पूजन संपन्न कराया। पूजा-अर्चना के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।इसके बाद आयोजित भव्य प्रीतिभोज में सैकड़ों लोग शामिल हुए। समारोह में कंपनी के सीओ राजीव जायसवाल, कुंदन सिंह, हिमांशु सोनी समेत बड़ी संख्या में समाजसेवी, ग्रामीण व सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।इस मौके पर विशेष रूप से प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था। पूजा-पाठ के उपरांत प्रतिष्ठान के संचालकों ने उपस्थित पत्रकारों का भव्य स्वागत कर उन्हें अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। पत्रकारों के सम्मान से कार्यक्रम का माहौल और भी गरिमामय हो उठा।स्थानीय लोगों ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जयंती जैसे आयोजनों से समाज में एकता, सहयोग और श्रम के महत्व का संदेश मिलता है।