
मोहनलालगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुटी……
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हरकशगढ़ी गांव में रहने वाले एक परिवार ने गांव के ही हिस्ट्रीशीटर पर अभद्रता और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हरकशगढ़ी निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि बीते छह सितम्बर को वे किसी काम से घर से बाहर गए थे। इस दौरान गांव का हिस्ट्रीशीटर रामचन्द्र यादव शराब के नशे में धुत होकर उनके घर आ धमका और घर में मौजूद उनकी पत्नी से गाली-गलौज करने लगा। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उससे मारपीट की कोशिश करते हुए धक्का देकर गिरा दिया।
बताया जा रहा है कि परिजनों ने मौके पर आरोपी की हरकतों का वीडियो बना लिया, जिससे उसके कृत्य की पुष्टि होती है। बाद में जब दिनेश कुमार घर लौटे तो पत्नी ने पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित दंपति मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचे और पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी।कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी हिस्ट्रीशीटर रामचन्द्र यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि रामचन्द्र यादव का आपराधिक इतिहास रहा है और गांव में आए दिन उसकी हरकतों से लोग परेशान रहते हैं। घटना के बाद से गांव में आक्रोश का माहौल है और ग्रामीणों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।