मोहनलालगंज, लखनऊ।मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के उत्तर गांव के निवासी अमित यादव पुत्र गंगा प्रसाद यादव ने एक प्रार्थना पत्र देकर गांव में हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई है।प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि अमित यादव के घर के पास गाटा संख्या 1055 स्थित तालाब व नाली है, जिससे बरसाती पानी निकलकर तालाब में जाता है। किंतु गांव के ही निवासी रणवीर सिंह पूर्व ग्राम प्रधान व सपा नेता पर आरोप है कि वह नाली को अवरुद्ध कर उस पर ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर रास्ता रोक देते हैं। इससे पानी तालाब तक नहीं पहुंच पाता और रास्ते में भरकर गंदगी फैलाता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस अवैध कब्जे के चलते आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है और ग्रामीणों का आवागमन भी बाधित होता है।ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार मना करने के बावजूद अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई नहीं की जा रही है। मजबूरन पीड़ित पक्ष व ग्रामीणों को सामूहिक रूप से पुलिस के पास गुहार लगानी पड़ी। प्रार्थना पत्र पर कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर भी किए गए हैं जिनमें बृजेंद्र, बरिष्ठा, शांति देवी, मनीष, अर्चना, पुष्पा और नीलम यादव शामिल हैं।ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही अवैध कब्जा हटाकर नाली को साफ नहीं कराया गया, तो गांव में जलभराव की समस्या और गंभीर हो जाएगी। उन्होंने थाना मोहनलालगंज पुलिस से तत्काल हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
