मोहनलालगंज।संवाददाता नगर पंचायत मोहनलालगंज के वार्ड संख्या 11, डेहवा में आज स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान क्षेत्र के लाभार्थियों को हरे और नीले डस्टबिन वितरित किए गए।कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों को जानकारी दी गई कि हरे डस्टबिन में गीला कूड़ा और नीले डस्टबिन में सूखा कूड़ा रखना अनिवार्य है। साथ ही, उन्हें प्रतिदिन कूड़ा गाड़ी में निर्धारित समय पर कूड़ा देने एवं अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।इस अभियान में नॉलेज पार्टनर के रूप में आकाश तिवारी की अहम भूमिका रही, साथ ही क्षेत्र पर्यवेक्षक गौरव शुक्ला, कृष्णा, राकेश कुमार, सत्यम भारती, मनीष कुमार और रोशन यादव की सक्रिय सहभागिता रही।नगर पंचायत द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों से क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर जागरूकता बढ़ रही है और नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी विकसित हो रहा है।
