मोहनलालगंज। लखनऊ,भारत सरकार के दिशा-निर्देशन में गुरुवार को एक दिन, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चतुर्थ वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मोहनलालगंज नगर पंचायत के बिन्दौआप्राईमरी स्कूल परिसर में संपन्न हुआ। जिसमें बलकर्मियों के साथ स्थानीय नागरिक, स्कूल स्टाफ और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस दौरान स्कूल परिसर और बच्चों के खेल-कूद के मैदान की साफ-सफाई की गई। अभियान में एसएसबी जवानों के साथ-साथ वार्ड संख्या 6 से सभासद प्रतिनिधि आनंद नारायण द्विवेदी, पर्यवेक्षक अंकित पाण्डेय प्रधानाध्यापक निगर अंजुम, सहायक अध्यापक फारुक अहमद सहित अन्य शिक्षकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी बताते हुए इसे समाजहित का अभियान बताया।गौरतलब है कि चतुर्थ वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अवधि में आसपास के गाँवों, कस्बों, सरकारी संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए प्रतिदिन सफाई अभियान आयोजित किए जा रहे हैं।कार्यक्रम के दौरान बलकर्मियों और स्थानीय लोगों ने संदेश दिया कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं बल्कि जीवन का हिस्सा है। स्वच्छ परिवेश से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।
