निगोहां। गुरुवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर बाबू सुन्दर सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी, निगोहां में विविध सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कॉलेज परिसर में नृत्य, गीत, पोस्टर प्रस्तुति, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज में फार्मासिस्ट की भूमिका को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया।छात्रों ने संत फ्रांसिस स्कूल पहुंचकर नुक्कड़ नाटक के जरिए आमजन को “समाज में फार्मासिस्ट का महत्व” और उनकी स्वास्थ्य संबंधी जिम्मेदारियों से रूबरू कराया।इसके अलावा कॉलेज की ओर से जन-जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसे एसआई मनीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कॉलेज परिसर से शुरू होकर निगोहां बाजार व स्टेशन रोड तक निकाली गई। रैली के माध्यम से नागरिकों को स्वास्थ्य, दवा सेवन और फार्मासिस्ट की अहम भूमिका के प्रति जागरूक किया गया।इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन आनन्द शेखर सिंह, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती रीना सिंह तथा डायरेक्टर डॉ. आलोक कुमार शुक्ला मौजूद रहे। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें समाज में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सकारात्मक योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया।बाबू सुन्दर सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक चेतना के क्षेत्र में भी निरंतर सक्रिय है और ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देता रहा है।
