नगराम, लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं कन्याओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘मिशन शक्ति 5.0’ के तहत सोमवार 29 सितम्बर 2025 को राज नारायण जायसवाल इंटर कॉलेज, नगराम में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा कुसुम तिवारी ने सरस्वती वंदना से किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री राजकुमार एवं प्रधानाचार्य श्री सुदर्शन यादव की मौजूदगी में मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया।प्रधानाचार्य ने छात्राओं को आत्मनिर्भर एवं जागरूक बनने का संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे मजबूत माध्यम है। उन्होंने छात्राओं को निडर होकर आगे बढ़ने और समाज में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर विज्ञान प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया गया। छात्रों को प्रयोगशाला की गतिविधियों को विस्तार से समझाया गया और प्रयोगात्मक शिक्षा को जीवन में उतारने पर बल दिया गया।विद्यालय परिवार ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पालीथीन मुक्त परिसर बनाए रखने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से मिशन शक्ति अभियान के महत्व को उजागर किया।समापन अवसर पर प्रबंधक श्री राजकुमार ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन के बिना समाज का विकास अधूरा है। उन्होंने छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम में शिक्षक श्री जी.डी. दीक्षित, श्री वसीम प्रधान, श्री एन.के. पांडेय, श्री आनंद वाजपेयी सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
