अमेठी – अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने आज 29 सितंबर 2025 दिन सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के सैनिक स्कूल (कौहार अमेठी) को एक नई बस भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। राहुल गाँधी के प्रस्ताव और प्रयास पर स्थापित सैनिक स्कूल का हर छात्र देश की सुरक्षा और गौरव में अपार योगदान देगा
सांसद महोदय ने कहा कि यह स्कूल देश के लिए वीर सैनिक और जिम्मेदार अधिकारी तैयार करता है और मेरे इस छोटे पहल से विद्यार्थियों की सुविधा बढ़ेगी। उन्होंने बच्चों को भरोसा दिलाया कि वे अपने मेहनत और लगन से न केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाएंगे।

तब अमेठी का जन जन भी अपने को गौरवान्वित महसूस करेगा।
नवरात्रि के शुभारंभ के अवसर पर अमेठी सांसद ने क्षेत्र के कई धार्मिक स्थलों में आस्था और श्रद्धा के साथ दर्शन किए। उन्होंने मां दुर्गा के चरणों में मत्था टेककर अमेठी की खुशहाली, समाज में शांति और कल्याण की कामना की।
आज वे दुर्गन धाम शमसेरियन भवानी एवं मुसाफिरखाना दादरा स्थित माँ हिंगलाज मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की समृद्धि,सुरक्षा और सम्मान के लिए पूजा अर्चन एवं प्रार्थना किया

अमेठी सांसद ने कहा कि नवरात्रि का पर्व शक्ति, साधना और विश्वास का प्रतीक है। मां भगवती की कृपा से ही समाज में न्याय, प्रेम और सद्भावना बनी रहती है। यह पर्व हमें यह याद दिलाता है कि कठिनाइयों के बावजूद हमें अपने लक्ष्य और समाज के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।

अमेठी कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि अमेठी की जनता सांसद किशोरी लाल शर्मा की सक्रियता, संवेदनशीलता और हर कदम पर जनहित को प्राथमिकता देने वाले दृष्टिकोण को हमेशा सम्मान और स्नेह के साथ देखती रही है। शिक्षा,सम्मान, धर्म और संस्कृति के प्रति उनकी निष्ठा क्षेत्र में खुशहाली और विकास का प्रेरक उदाहरण है।
सांसद जी की यह पहल और नवरात्रि की आस्था से प्रेरित कार्यक्रम अमेठी के लोगों के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण हैं।
अमेठी आमजनमानस के उज्जवल भविष्य और क्षेत्र की खुशहाली की कामना के साथ आज का दिन सभी के लिए यादगार बना।

कार्यक्रम में शाहगढ ब्लॉक प्रमुख सदाशिव यादव,नरेंद्र मिश्र, प्रवक्ता अनिल सिंह, रामलखन शुक्ल,प्रशासनिक अधिकारी, लेफ्टिनेंट कर्नल सुधीर जाखड़, लेफ्टिनेंट कर्नल सतवीर सिंह प्रधानाचार्य,राजेश्वर तिवारी,अनुपम पाण्डेय,शत्रुघ्न सिंह, गीता सिंह,सुनील सिंह,अवनीश मिश्रा,युका अध्यक्ष शुभम सिंह सहित कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।

