तीसरी आंख की नजर में होगा रावण वध, सीसीटीवी कैमरों से लैस पूरा मेला क्षेत्र……
निगोहां।लखनऊ।निगोहां कस्बे में दशहरा पर्व के अवसर पर लगने वाला प्रसिद्ध बाल दशहरा मेला इस वर्ष भी पूरी धूमधाम और सुरक्षा के बीच आयोजित किया जाएगा। गुरुवार दो अक्टूबर को होने वाले इस एक दिवसीय मेले में 52 फुट ऊँचे रावण दहन के साथ रंगारंग कार्यक्रम देर रात तक लोगों का मनोरंजन करेंगे।मेला प्रबंधक संजीव शुक्ला ने बताया कि मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 3 बजे उन्नाव की मशहूर आल्हा गायिका काजल सिंह की आल्हा गायन प्रस्तुति से होगा। इसके बाद शाम 6 बजे रामलीला मंचन से पहले भगवान राम की भव्य आरती आयोजित की जाएगी। इस महाआरती में डीसीपी लखनऊ व एसीपी मोहनलालगंज विशेष रूप से शामिल होंगे।आरती के बाद स्थानीय हिन्दू-मुस्लिम वर्ग के युवाओं द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। परंपरा के अनुसार विभीषण की भूमिका निभाने वाले उस्मान मियां भगवान राम की मदद करते हुए 52 फुट ऊँचे रावण का वध कराएंगे। रात 11 बजे रावण दहन के साथ-साथ जवाबी आतिशबाजी प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें लखनऊ, रायबरेली और उन्नाव समेत विभिन्न जिलों से आए आतिशबाज हिस्सा लेंगे। विजयी आतिशबाज को पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
बाल दशहरा मेले में हर साल करीब 50 हजार की भीड़ जुटती है। इसी को देखते हुए पूरे मेले क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। साथ ही भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह एलईडी टीवी स्क्रीन भी लगाई गई हैं ताकि हर कोई रामलीला व रावण दहन का आनंद ले सके।थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया कि सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। मेले में पीएसी बल, फायर ब्रिगेड और कई थानों से आए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पूरे कार्यक्रम के दौरान डीसीपी व एसीपी मोहनलालगंज भी मौके पर मौजूद रहेंगे।दशहरा मेले के लिए कस्बे में दुकानों की सजावट शुरू हो गई है। लखनऊ, रायबरेली और उन्नाव से आए व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें सजा चुके हैं। वहीं बच्चों और युवाओं के लिए लगाए गए विभिन्न प्रकार के झूले मेले के मुख्य आकर्षण बने हुए हैं।
