मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बा निवासी सौरभ श्रीवास्तव ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया वो मऊ रेलवे क्रासिंग के पास स्थित इंडियन ढाबे पर खाना खाने गया था,इस दौरान वहा मौजूद दबंग रंजीत शर्मा व राजू यादव अपने आधा दर्जन साथियो के साथ मिलकर गाली-गालौज करते हुये उसकी बुरी तरह पिटाई कर डंडे से सिर फोड़ कर लहुलूहान कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी मौके से भाग निकले।अतिरिक्त इंस्पेक्टर रामबाबू ने बताया पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद समेत पांच अज्ञात के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।
