मोहनलालगंज।लखनऊ कमिश्नरेट की दक्षिणी जोन पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया,मगंलवार को निगोहा पुलिस ने गैगेंस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया मगंलवार की सुबह गैगेस्टर एक्ट में वांछित शातिर अपराधी दीपक यादव उर्फ रंजीत निवासी रहीमाबाद थाना बिजनौर,लखनऊ को पुलिस टीम ने मदापुर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया।शातिर अपराधी दीपक यादव अपने गिरोह के साथ मिलकर आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये लूट की घटनाओ को अजांम देकर जनता में भय व दहशत फैलाता था।उक्त शातिर अपराधी समेत उसके साथियो के विरूद्व मोहनलालगंज कोतवाली में गैगेंस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था।गिरफ्तार गैगेंस्टर दीपक यादव को न्यायालय में पेश किया गया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
