मोहनलालगंज। लखनऊ।गुरुवार को एक महिला के हैंडबैग से कीमती सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़िता मंजू गुप्ता पत्नी राजेश गुप्ता, जो कामता चिनहट में किराए पर रहती हैं तथा जिनका मायका भसंडा थाना मोहनलालगंज में है, उन्होंने बताया कि वह सुबह करीब 9:30 बजे कामता से उतरेटिया के लिए ऑटो में बैठीं, जिसके बाद सुबह 10:27 बजे उतरेटिया से मोहनलालगंज जाने के लिए एक महिंद्रा ऑटो में बैठीं, जिसमें तीन अन्य लड़कियाँ भी सवार थीं।पीड़िता के मुताबिक, जब वह सुबह करीब 10:47 बजे मोहनलालगंज कस्बा पहुंचीं और किराया देने के लिए पर्स खोला तो उन्होंने देखा कि उनके हैंडबैग से कुछ सामान गायब है। शक जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि जो तीन लड़कियाँ उतरेटिया से उनके साथ बैठी थीं, उन्हीं के द्वारा सामान चोरी किया गया हो सकता है, क्योंकि वे गोपाल खेड़ा कट पर उतर गई थीं।सूचना पर सक्रिय हुई मोहनलालगंज पुलिस टीम ने पीड़िता और उनके भाई को साथ लेकर उतरेटिया से मोहनलालगंज तक का सीसीटीवी फुटेज चेक किया। फुटेज में देखा गया कि पीड़िता सुबह 10:27 बजे उतरेटिया से ऑटो में बैठती हैं, जिनके साथ तीन लड़कियाँ और दो लड़के मौजूद थे। दो लड़के ऑटो चालक के साथ आगे बैठे दिखाई देते हैं।पुलिस ने बताया कि पूरे मार्ग का कैमरा फुटेज चेक करने के बावजूद कहीं भी तीन लड़कियों के उतरने का दृश्य दिखाई नहीं दिया। वहीं, पीड़िता भी सटीक रूप से यह बताने में असमर्थ हैं कि लड़कियाँ किस स्थान पर उतरी थीं। मोहनलालगंज पुलिस के अनुसार, मामले की जांच गहनता से की जा रही है। फुटेज और बयान के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
