आज दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को करवाचौथ की पूर्व संध्या पर मिशन शक्ति 5.0 अंतर्गत महिला कल्याण विभाग लखनऊ व जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा प्रशिक्षित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कोतवाली परिसर में मेंहदी स्वावलंबन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें थाना परिसर में रह रही महिला पुलिस कर्मियों व उनके परिवारों की महिलाओं ने मेंहदी लगवाई यह कैंप सामाजिक कार्यकर्ता व राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अवधेश कुमार के नेतृत्व में लगाया गया ।श्री अवधेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन ने पूरे जनपद में मिशन शक्ति 5.0 अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके क्रम में आज कोतवाली मोहनलालगंज परिसर में मेंहदी स्वावलंबन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें दिन रात जनता की सेवा में लगी महिला पुलिस कर्मियों को ट्रस्ट की महिलाओं द्वारा मेहंदी लगाई गई ।
