- भंडारे में पहुंचे हजारों की संख्या में भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
नगराम।लखनऊ, नगर पंचायत नगराम कस्बे के कटरा मोहल्ले में दो अक्टूबर को कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्री राम ज्ञान यज्ञ कथा का बुधवार को समापन हो गया। अयोध्या धाम से कथा का श्रवणपान कराने पहुंची कथा व्यास पूज्य सुनैना कृष्णा द्वारा विस्तार पूर्वक बहुत ही सुंदर तरीके से श्री राम कथा का वर्णन किया गया।श्री राम कथा के समापन पर गुरुवार को हवन पूजन अनुष्ठान के बाद 101 कन्याओं को कन्या भोज कराने के साथ कमेटी के सदस्यों सहित भक्तों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा दोपहर से लेकर देर रात तक चलता रहा। आयोजित भंडारे में नगराम कस्बा सहित आसपास क्षेत्र के हजारों की संख्या में भक्तों ने पहुंच कर पूडी सब्जी व खीर का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष हरीशंकर वैश्य मुन्ना, उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी वर्मा, अनूप कुमार पिंटू, संरक्षक रामकिशोर वर्मा, सभासद सुरेंद्र रावत, सभासद सज्जन कश्यप, प्रबंधक विनय गुप्ता सुशील कुमार वर्मा, व्यवस्थापक शिव भगवान गुप्ता, राम सुमिरन रावत, सीताराम गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामकुमार वर्मा, के साथ सैकडों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
