निगोहां। लखनऊ,निगोहां थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव के पास मंगलवार की देर रात करीब दो बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रहे ट्रैक्टर में पीछे से तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। इस दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर चालक व डीसीएम चालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, बछरावां से लखनऊ की ओर जा रहा ट्रैक्टर सड़क के किनारे से गुजर रहा था, तभी लखीमपुर खीरी के बाबतपुर से गुड़ लेकर लखनऊ की ओर आ रही डीसीएम ने उदयपुर मंदिर के पास ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और उसके दो हिस्से हो गए।घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी निगोहां भेजा, जहाँ उनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।घायलों की पहचान डीसीएम चालक आशीष निवासी लखीमपुर खीरी तथा ट्रैक्टर चालक अभी अज्ञात के रूप में हुई है। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर सड़क पर पड़े मलबे को हटवाया और यातायात बहाल कराया।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, डीसीएम की रफ्तार काफी तेज थी और सड़क पर अंधेरा होने के कारण चालक नियंत्रण नहीं रख सका। हादसे के बाद डीसीएम भी क्षतिग्रस्त हो गया।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, दोनों वाहनों के चालकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
