मोहनलालगंज। बुधवार को दिव्यांगजनों के अधिकार और समस्याओं को लेकर मोहनलालगंज ब्लाक में दिव्यांग विकास सोसाइटी के पदाधिकारियों ने दर्जनों दिव्यांगों के साथ धरना प्रदर्शन किया। लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर किए जा रहे इस शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे एसडीएम को ज्ञापन सौंपा इस दौरान एसडीएम ने अस्वाशन दिया और मोबाइल फोन पर सचिव, अन्य कर्मियों से फोन पर सामने बात की जिसके बाद गुरुवार को 10 बजे बैठक कर निस्तारण का अस्वाशन दिया।ब्लाक परिसर में अपनी कई मांगो को लेकर धरना दे रहें दिव्यांग विकास सोसाइटी के पदाधिकारी मनोज राजपूत ने बताया की वह लोग दिव्यांग भाइयों बहनों की समस्याओं को लेकर पूर्व में कई बार विकास खण्ड अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक किसी भी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया। उनकी मांग है कि दिव्यांगों के लिए पेंशन में सुधार रोजगार एवं स्वरोजगार योजनाओं में प्राथमिकता स्थानीय सरकारी कार्यालयों में सुगम प्रवेश की व्यवस्था, पात्र दिव्यांग जनों का अंत्योदय राशन कार्ड बनाया जाए, पात्र दिव्यांग जनों को शौचालय दिया जाए पात्र दिव्यांग जनों को आवास दिया जाए लेकिन पात्रता की श्रेणी सभी के लिए एक ही होनी चाहिए क्योंकि दिव्यांग जनों के साथ दोहरा व्यवहार किया जाता है इस लिए की हमारी लिस्ट संगठन में माध्यम से जाती इस लिए जांच करता अधिकारी अपात्र कर देते है और फिर हमारी आशा पर पानी फिर जाता है।वहीं काफी देर तक चले धरना की सूचना पाकर एसडीएम पवन पटेल मौके पर पहुंचकर सभी को समझाते हुए अस्वाशन दिया और मोबाइल फोन पर एडीओ पंचायत सहित अन्य कर्मियों से फोन पर फटकार लगाते हुए गुरुवार को 10 बजे बैठक कर निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक दिव्यंगजनो व बीडीओ एडीओ समाज कल्याण सना फातिमा व एडीओ पंचायत अशोक कुमार के साथ तय की गई। जिसके बाद ब्लाक परिसर के रास्ते मे बैठे दिव्यांग रास्ता छोड़कर अलग बैठ गए।एसडीएम पवन पटेल ने बताया कि गुरुवार को बैठक कर दिव्यंगजनो की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
