पीड़ित ने गांव के रहने वाले तीन लोगों पर शक जताया पुलिस जांच में जुटी है……नगराम। लखनऊ, नगराम थाना क्षेत्र के देवती गांव में बीते 10 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया पीड़ित विवेक त्रिवेदी पुत्र स्व. सुरेंद्र कुमार त्रिवेदी ने नगराम थाने में तहरीर देकर बताया कि रात के समय उनके घर में चोरी हो गई। चोर घर में रखी चार बोरी सरसों, नगदी रकम तथा जेवरात उठा ले गए।पीड़ित विवेक त्रिवेदी ने बताया कि गांव में इससे पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें गांव के ही तुलसी पुत्र देवीदीन, भूटानी और कल्लू के शामिल होने की आशंका जताई गई थी। उन्होंने बताया कि इस बार की चोरी में भी इन्हीं लोगों का हाथ होने का संदेह है, क्योंकि उनके घर में लगे मैंगनेट इंटरलॉक की चाबी भी चोरी हो गई है।पीड़ित ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है। विवेक त्रिवेदी ने थाना प्रभारी विवेक चौधरी से चोरी के खुलासे की गुहार लगाई है।कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वही थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर पके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।, मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
