निगोहां। निगोहां सस्थित बाबू सुंदर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में आज से दो दिवसीय खेल महोत्सव छात्रों के जोश, जुनून और खेल प्रतिभा का जीवंत प्रदर्शन होगा।आयोजन में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) से संबद्ध लगभग 40 कॉलेजों की टीमें भाग लेंगी, जिनमें करीब 2200 छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। इस महाकुंभ में बैडमिंटन, कबड्डी, चेस, एथलेटिक्स, खो-खो, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल जैसे विविध खेलों का आयोजन किया जाएगा।संस्था की अध्यक्ष रीना सिंह ने बताया कि डॉ. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट 2025–2026 का भव्य आयोजन गुरुवार से होने जा रहा है। यह दो दिवसीय खेल महोत्सव छात्रों के जोश, जुनून और खेल प्रतिभा का जीवंत प्रदर्शन होगा। इस प्रतिष्ठित आयोजन में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) से संबद्ध लगभग 40 कॉलेजों की टीमें भाग लेंगी, जिनमें करीब 2200 छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। इस महाकुंभ में बैडमिंटन, कबड्डी, चेस, एथलेटिक्स, खो-खो, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल जैसे विविध खेलों का आयोजन किया जाएगा।संस्थान के डायरेक्टर जनरल प्रो. के. के. सिंह ने बताया कि इस खेल उत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज इस गौरवपूर्ण अवसर की मेजबानी कर स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहा है और आयोजन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। यह आयोजन युवा प्रतिभाओं को अपनी क्षमताओं को साबित करने और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।
